Raibareli-पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

Raibareli-पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-चन्द्रकेश मौर्या



डलमऊ कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई ।बैठक में क्षेत्र के ताजियादार और सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी आशाराम वर्मा व क्षेत्राधिकारी इंद्र पाल सिंह ने कहा कि त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की परंपरा हम सभी को बनाए रखनी है त्योहारों का आनंद तभी है जब हम सब मिल बैठकर उस का आनंद लें जहां भी ताजिए के रास्ते पर कोई व्यवधान हो उसे तत्काल दूर किया जाएगा. इसके साथ ही बताया गया कि किसी भी प्रकार की कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी।कोतवाल पंकज तिवारी ने सरकार के दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि जुलूस में किसी भी प्रकार का बाइक स्टंट आदि से बचना है सभी लोगों को सरकार की गाइडलाइन मान कर आपसी भाईचारे के अनुरूप त्योहार मनाए किसी तरह की समस्या पर प्रशासन का सहयोग ले और किसी भी प्रकार केअराजक तत्वों या किसी प्रकार का उपद्रव करने वाले की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की। रूट को लेकर भी सख्त चेतावनी दी गई कि निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकाला जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आशाराम वर्मा,नगर अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़, क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह, प्रभारी पंकज तिवारी,उपनिरीक्षक संजय शर्मा मो फिरोज,तय्यब अली मोइन अख्तर,नसीर,सभासद शकील,जितेंद्र सोनकर रितिक जयसवाल,राहुल,विनोद निषाद राजू आदि उपस्थित रहे।