रायबरेली और अमेठी किसी परिवार की जागीर नहीं - अमित शाह

रायबरेली और अमेठी किसी परिवार की जागीर नहीं - अमित शाह

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी


उनचागर ,₹-रायबरेली-सपा विधायक और पूर्व मंत्री मनोज पांडेय को औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल कराने आए गृहमंत्री अमित शाह ने गांधी परिवार पर बड़ा हमला बोला । उन्होंने कहा कि  रायबरेली अमेठी किसी परिवार की जागीर नहीं है ।    

           गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है।अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस कहती हैं की रायबरेली और अमेठी हमारे परिवार की सीट है।लेकिन  मैं इनसे पूछता हूं कि इन्हें विरासत में ये सीट किसने दी है।अमित शाह ने कहा कि अमेठी और रायबरेली के लोग वर्षो से गांधी परिवार को अपना नेता मानते रहे लेकिन इन लोगो ने कभी अपना नही समझा।शाह ने कहा कि अमेठी और रायबरेली की सीट किसी परिवार की नहीं बल्कि यहां की गरीब जनता की है।अमित शाह ने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी इंडी एलायंस परिवार वादी गठबंधन है।लालू अपने बेटे को ममता अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते।जबकि सोनिया अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है।अमित शाह ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहते नरेंद्र मोदी पर एक भी आरोप नहीं लगे। उनके लिए उनका परिवार 130 करोड़ का देश है।चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह नेकहा कि कांग्रेस पार्टी ने अनुच्छेद 370 को पकड़ रखा था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र ने 5 अगस्त, 2019 को इसे रद्द कर दिया।कहा कि मोदी ने इस देश से आतंकवदियों को समाप्त किया है।सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तानी आतंकवदियों की कमर तोड़ दी।आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर की बात मत करो पाकिस्तान के पास परमाणु बम है और इसलिए भारत को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बारे में बात नहीं करनी चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि ये इंडी अलायन्स वाले  नेता कहते हैं कि पीओके की बात मत करो। अमित शाह ने सवाल उठाया  आपको डर किस बात का है।उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा कि आपको डरना है तो डरिए राहुल बाबा पीओके भारत का है और इसे हम वापस लेकर रहेंगे।शाह ने  कहा  सबसे पहले बताओ अयोध्या में राम मंदिर किसने बनवाया है, हमारे नेता ने 70 साल बाद राम मंदिर का निर्माण कराया। ये मेरी बात याद रखना कि अगर ये इंडी अलायंस वाले आएंगे तो फिर से राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाएंगे।