बीजेपी की टिफिन बैठक: 2024 के चुनाव को भेदने के लिए रणनीति की जा रही है तैयार
![बीजेपी की टिफिन बैठक: 2024 के चुनाव को भेदने के लिए रणनीति की जा रही है तैयार](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_6488293911647bhupendra.jpg.jpg)
लखनऊ- बीजेपी मिशन 2024 में अपनी जीत का डंका बजाने के लिए एक बार फिर से तैयार होकर रथ पर सवार हो गई है.पहले बीजेपी चाय पर चर्चा करती थी.और अब बीजेपी के आला कमान टिफिन पर चर्चा करने लगे है. आज लखनऊ में यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने टिफिन बैठक की.
टिफिन पर चर्चा में इस बार मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल को लेकर बात हुई.इस बैठक में पूर्वी विधानसभा के MLA आशुतोष टंडन भी बैठक में मौजूद रहे.इस बैठक में 2024 को लेकर रणनीति तैयार की गई.वहीं बीजेपी की इस टिफिन पर चर्चा को लेकर अखिलेश यादव ने जमकर निशाना साधा.
अब 24 के चुनाव में कुछ ही समय रह गया है.इसलिए बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं की फौज को मैदान में उतार दिया. नोएडा से लेकर लखनऊ तक टिफिन पर चर्चा ही चर्चा की जा रही है.बैठकों का दौर लगातार जारी है.अलग-अलग जगहों पर टिफिन को खोला जा रहा है और आगे की रणनीति तैयार की जा रही है.बीजेपी अपनी इन्हीं रणनीति के तहत आगे का काम करने वाली है.
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)