Raibareli-पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने लिखा पत्र

Raibareli-पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने लिखा पत्र

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-माइकल जायसवाल

महराजगंज- रायबरेली--  सड़क की खस्ताहाल बदहाली पर भाजपा नेता व पूर्व एमएलसी ने पत्र लिखकर मरम्मत कराए जाने की मांग की।
क्षेत्र की बहुचर्चित बदहाल सड़क मार्ग का मुद्दा आए दिन सुर्खियों में बना ही रहता है। कभी किसी दुर्घटना पर या फिर किसी बड़े भाजपा नेता के जिला आगमन पर विपक्ष की पार्टियों द्वारा मुद्दा उठाए जाने पर। महराजगंज से इन्हौना जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग की हालत पिछले कई वर्षों से बेहद खस्ताहाल है। जिसको

 लेकर विधानसभा चुनाव के पूर्व में अनशनकारी बाबा के नेतृत्व में कई दिनों तक सैकड़ों लोग भूख हड़ताल पर भी बैठे रहे। प्रशासनिक अधिकारियों व नेताओं की मानमनौवल के बाद मरम्मत कार्य करवाए जानें के निर्देश दिए गए थे। वहीं पूर्व एमएलसी व भाजपा नेता राजा राकेश प्रताप सिंह ने लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को पत्र लिखकर महराजगंज वाया इन्हौना मुख्य सड़क मार्ग की मरम्मत कराए जाने की मांग की गई है।