Raibareli-सरेनी में सड़कों का हाल बेहाल,राहगीरों का चलना हो रहा दुश्वार*

Raibareli-सरेनी में सड़कों का हाल बेहाल,राहगीरों का चलना हो रहा दुश्वार*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*रास्ता जर्जर होने से किसानों व व्यवसाइयों को झेलनी पड़ रही हैं दिक्कतें*

*"सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क" कहावत हो रही चरितार्थ*



सरेनी-रायबरेली-रानीखेड़ा-निसगर मार्ग तथा सोतवाखेड़ा-भगवंतनगर मार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढों से राहगीरों को आवाजाही में कठिनाइयां झेलनी पड़ रही हैं!निसगर-रानीखेड़ा मार्ग की लंबाई लगभग 5 किलोमीटर है!यह मार्ग बाढ़ प्रभावित गांवों निसगर,कोटिया एहतमाली,भक्ताखेड़ा,कस्बा बदलू,पूरेसुकुरु आदि को सरेनी बाजार से जोड़ता है!कटरी क्षेत्र के ये सभी गांव सब्जी व दुग्ध के उत्पादन में अग्रणी हैं,किन्तु रास्ता जर्जर होने से किसानों व व्यवसाइयों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं!इसी तरह सोतवाखेड़ा-भगवंतनगर मार्ग तीन प्रमुख मंडियों को आपस में जोड़ता है!इसमें लालगंज,सरेनी,भगवन्तनगर शामिल हैं!इस मार्ग पर प्रसिद्ध अम्बिका देबी मंदिर,धनहेश्वर मन्दिर व माँ काली के मंदिर स्थित हैं,जहाँ हजारों श्रद्धालु दर्शनार्थ आते-जाते हैं!कई इन्टर कालेज व कई महाविद्यालय भी इसी मार्ग के किनारे स्थित हैं!रसूलपुर में भी अच्छी खासी मार्केट है और यह गांव भी धीरे-धीरे कस्बे की शक्ल लेता जा रहा है,किन्तु इस महत्वपूर्ण मार्ग से पैदल निकलना भी कठिन है!सोतवाखेड़ा मोड़ से नहर तक पूरी तरह खराब है!इसी तरह रसूलपुर बाजार में अतिक्रमण से सड़क पार करना कठिन है,जबकि मदईखेड़ा से भगवंतनगर तक पैदल चलना भी दूभर है!गांव के निवासी रोहित शर्मा,रामू भारद्वाज,मोनू विश्वकर्मा आदि ने मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग उच्चाधिकारियों से की है!