रायबरेली-भारत विकास परिषद ने किया चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन

रायबरेली-भारत विकास परिषद ने किया चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

रायबरेली--भारत विकास परिषद रायबरेली द्वारा तत्कालिक चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन सूर्या होटल में किया गया । मुख्य अतिथि जान लता गुप्ता निर्णायक दीप्ति सिकरीया, शिखा आर्यन, विभा पाठक, प्रांतीय उपाध्यक्ष नवल किशोर बाजपेई, अध्यक्ष श्री वी के अग्निहोत्री, सचिव राजा राम मौर्य, कोषाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद बाजपेई, संस्कृति सप्ताह संयोजिका नीलिमा श्रीवास्तव, सहसंयोजक कमलेश चंद श्रीवास्तव कार्यक्रम संयोजिका अन्जू बाला मौर्या, सहसंयोजक शकुन प्रसाद पाण्डेय ने सामूहिक रूप से स्वामी विवेकानंद व भारत माता के चित्रों पर दीप प्रज्वलन वा पुष्पांजलि करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।कार्यक्रम की संयोजिका अन्जू बाला मौर्या ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी देकर प्रतियोगिता प्रारंभ कराई ‌। संचालन शकुन प्रसाद पाण्डेय ने किया।* 
*कनिष्ठ वर्ग में 7 विद्यालयों के 12 बच्चों तथा वरिष्ठ वर्ग में 10 विद्यालयों के 18 बच्चों ने प्रतिभाग किया। अध्यक्ष विनोद कुमार अग्निहोत्री ने आए हुए लोगों का स्वागत किया ।भारत विकास परिषद का संक्षिप्त परिचय नवल किशोर बाजपेई ने दिया। संस्कृति सप्ताह संयोजिका नीलिमा श्रीवास्तव ने सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी ।शशि प्रभा मिश्रा,अर्चना महेश्वरी,  नीलिमा श्रीवास्तव ने वंदे मातरम गीत गाया । मुख्य अतिथि ज्ञान लता गुप्ता तथा निर्णायक दीप्ति सिकरीया एवं शिखा आर्यन का परिचय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सीमा

 श्रीवास्तव ने दिया ‌। निर्णायक विभा पाठक का परिचय राजाराम मौर्य ने दिया।*
*कनिष्ठ वर्ग में राइजिंग चाइल्ड स्कूल की प्रगति ने प्रथम, रायन इंटरनेशनल स्कूल की प्रत्युशा त्रिपाठी ने द्वितीय, दयावती मोदी पब्लिक स्कूल की स्वर्णा ओझा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में सेंट जेम्स स्कूल की प्रज्ञा गुप्ता ने प्रथम, रायन इंटरनेशनल स्कूल के अर्हम इकबाल ने द्वितीय, रायबरेली पब्लिक स्कूल के प्रत्यांश  बाजपेई ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।*
*भारत विकास परिषद प्रतिवर्ष संस्कृति सप्ताह में अनेकों प्रतियोगिताएं प्रतिवर्ष कराता है जिससे बच्चों में राष्ट्रप्रेम एवं देश भक्ति की भावना जागृत हो । मुख्य अतिथि तथा निर्णायकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।*
*कार्यक्रम में विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष अजय वाजपेई, उपाध्यक्ष राजीव पाण्डेय, का सहयोग सराहनीय रहा।*
*कार्यक्रम में डा० आर बी श्रीवास्तव, अम्बरीश अग्रवाल, राकेश कक्कड़, मधु कक्कड़, कंचन पाठक, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार मिश्रा, शिव कुमार गुप्ता, अशोक मिश्रा, डॉ सन्त लाल,के के श्रीवास्तव, शिव नारायण सोनी प्रतिभागियों के अभिभावक तथा विद्यालयों के शिक्षक  उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन सचिव राजा राम मौर्य ने दिया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।*