डाक विभाग द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर वाराणसी परिक्षेत्र में 'विशेष स्वच्छता अभियान 2.0' का शुभारंभ*

डाक विभाग द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर वाराणसी परिक्षेत्र में 'विशेष स्वच्छता अभियान 2.0' का शुभारंभ*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

*डाक विभाग द्वारा 'फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0' का आयोजन, आज़ादी के 75 साल फ़िटनेस रहे बेमिसाल*

*पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने डाककर्मियों को स्वच्छता और फिटनेस हेतु किया प्रेरित* 

डाक विभाग द्वारा गाँधी जयंती के पावन पर्व पर वाराणसी परिक्षेत्र में 'विशेष स्वच्छता अभियान 2.0' का शुभारंभ किया गया। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कैण्ट प्रधान डाकघर में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके द्वारा देखे गए स्वच्छ भारत और स्वच्छता ही सेवा की परिकल्पना को सार्थक बनाने हेतु डाक विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रेरित करते हुये स्वच्छता अभियान का आह्वान किया, जो कि 31 अक्टूबर तक चलेगा। प्रधान डाकघर परिसर में डाक अधीक्षक श्री पीसी तिवारी और सहायक निदेशक श्री ब्रजेश शर्मा संग रुद्राक्ष का पौधारोपण कर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का भी सन्देश दिया। इसी साथ ही 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत ‘आज़ादी के 75 साल फ़िटनेस रहे बेमिसाल’ थीम के तहत 'फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0' को हरी झंडी दिखाकर पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने रवाना किया, जिसमें प्लॉग वॉक करते हुए शारीरिक स्वस्थता के साथ-साथ सफाई का भी संदेश दिया गयाI 

स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, सबको जागरूक बनाना है, स्वच्छता को अपनाना है, स्वास्थ्य है जीवन का सार, इसके बिना सब बेकार, क़दम से क़दम मिलाये जा, बनारस को स्वच्छ बनाए जा, स्वच्छ काशी, स्वस्थ काशी, पहला सुख निरोगी काया, बाकी सब है मोह माया, स्वस्थ रहो मस्त रहो, हम सबने ठाना है, गन्दगी को दूर भागना है के नारों से सभी को स्वच्छता और बेहतर स्वास्थ्य का सन्देश देता  डाक विभाग का यह अभियान कैंट, वरुणा पुल, सर्किट हाउस, कचहरी चौराहा, मिंट हाउस चौराहा होते हुए प्रधान डाकघर कैंट परिसर पहुँचा। यहाँ डाककर्मियों ने डाकघर परिसर, पोस्टल कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को भी इस हेतु प्रेरित किया।  

इस अवसर पर डाक अधीक्षक पीसी तिवारी, सहायक निदेशक ब्रजेश शर्मा, सहायक अधीक्षक आरके चौहान, अजय कुमार, डाक निरीक्षक श्रीकांत पाल, ए.पी. गोस्वामी, इंद्रजीत पाल, कैंट पोस्टमास्टर गोपाल दुबे, राजेंद्र यादव, राकेश कुमार, मनीष कुमार, सुनील दुबे, उमंग शुक्ला, अनुराग शुक्ला, ज्ञान सागर सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मी शामिल हुए।