रायबरेली-सावन मास के प्रथम सोमवार को शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव का उदघोष

रायबरेली-सावन मास के प्रथम सोमवार को शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव का उदघोष

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -सावन माह के पहले सोमवार को शिवालयों में भक्तों की खासी भीड़ उमड़ी। हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
             श्रद्धालुओं ने शिवालयों में गंगाजल, दूध, दही से जलाभिषेक कर बेलपत्र, चावल व पुष्प से भगवान शिव की पूजा की। क्षेत्र के स्वयं भू शिवलिंग शिवालयों हमीदपुर बड़ा गांव स्थित गौरी शंकरन  मंदिर , मिर्जापुर ऐहारी गांव स्थित बूढ़े बाबा मंदिर और ऊंचाहार नगर के महादेवन मंदिर में जलाभिषेक को लेकर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। मंदिरों में प्रातःकाल से ही हर हर महादेव के जयकारे पूरे माहौल को भक्तिमय बना रहे थे । इस दौरान गोकना गंगा घाट से बड़ी संख्या में कांवड़ियों ने जल भरा है । जो आसपास जनपदों में स्थित शिवालयों में जाकर जलाभिषेक करेंगे । जिसके कारण गंगा तट और गंगा तट को जाने वाले रास्तों में दिन भर कांवड़ियों की भीड़ रही है ।