बारिश में डूबा कलेक्ट्रेट, डीएम दफ्तर के बाहर पानी ही पानी, चारों तरफ कहर बन कर टूट रही बारिश
बारिश चारों तरफ कहर बन कर टूट रही है। चारों तरफ आम जन जीवन अस्त व्यस्त है। बारिश के पानी ने जिला प्रशासन और नगर निगम की पोल खोल रहा है। बारिश के पानी के निकासी का हाल यह है कि ग्रेटर नोएडा का कलेक्ट्रेट परिसर पानी में डूब गया है। लोगों का कहना है कि इस परिसर का हर बारिश में यही हाल होता है। डीएम दफ्तर में हर साल इसी तरह पानी भर जाता है।