बारिश में डूबा कलेक्ट्रेट, डीएम दफ्तर के बाहर पानी ही पानी, चारों तरफ कहर बन कर टूट रही बारिश

बारिश में डूबा कलेक्ट्रेट, डीएम दफ्तर के बाहर पानी ही पानी, चारों तरफ कहर बन कर टूट रही बारिश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633

बारिश चारों तरफ कहर बन कर टूट रही है। चारों तरफ आम जन जीवन अस्त व्यस्त है। बारिश के पानी ने जिला प्रशासन और नगर निगम की पोल खोल रहा है। बारिश के पानी के निकासी का हाल यह है कि ग्रेटर नोएडा का कलेक्ट्रेट परिसर पानी में डूब गया है। लोगों का कहना है कि इस परिसर का हर बारिश में यही हाल होता है। डीएम दफ्तर में हर साल इसी तरह पानी भर जाता है।

दूसरी तरफ आगर में भी बारिश कहर बन कर टूट रही है। लगातार हो रही बारिश से कई गांव जलमग्न हो गए हैं। चारों तरफ पानी भरे होने से गांव के रास्ते बंद हो गए हैं, लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। आगरा के एत्मादपुर धरेरा के मार्ग पर कई फीट तक पानी भरा हुआ है,लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं।
हमीरपुर में मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। चंद्रावल नदी में आई बाढ़ से एक दर्जन गावों का संपर्क कट गया है। चंद्रावल नदी आधा दर्जन से अधिक रपटों के ऊपर से बह रही है। प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए रपटों पर ना जाने की सलाह दी है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर रपटों के पास पुलिस लगाई है।