अब लखनऊ में भी हो सकेगी शाही शादी, योगी सरकार बना रही बड़ी योजना !

अब लखनऊ में भी हो सकेगी शाही शादी, योगी सरकार बना रही बड़ी योजना !

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

लखनऊ; राजधानी लखनऊ में शाही शादी हो सके, योगी सरकार ने इसको लेकर बड़ा निर्णय लिया है. सरकार ने शादी के लिए अम्बेडकर पार्क और कांशीराम स्मारक स्थल के पार्कों को किराए पर देने का निर्णय लिया है. स्मारक समिति के पार्कों में ख़ाली जगह शादी और सांस्कृतिक आयोजन के लिए किराये पर दी जाएगी.

स्मारक समिति के प्रबंध समिति की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था. जिसकी मंजूरी मिलने पर किराया की दर तय कर फ़िल्मों की शूटिंग की बुकिंग शुरू की जाएगी.

इसके अलावा प्रबंध समिति में पार्कों का किराया बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा जाएगा. प्रबंध समिति में मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने, कर्मचारियों को नई पेंशन योजना का लाभ देने, रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने व कर्मचारियों की चिकित्सा अवकाश दिए जाने का भी प्रस्ताव पेश होगा. इसके अलावा पार्कों की मरम्मत को लेकर बजट पर मुहर लगने की उम्मीद है.