रायबरेली- उप मुख्यमंत्री ने डा.पीयूष को दिया 'प्रबुद्ध लेखक सम्मान'

रायबरेली- उप मुख्यमंत्री ने डा.पीयूष को दिया 'प्रबुद्ध लेखक सम्मान'

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने साहित्यकार,लेखक, शिक्षक के रूप में जिले के कवि डा.पीयूष मिश्र 'पीयूष' को 'प्रबुद्ध लेखक सम्मान' से नवाजा है। श्री कटरा रामलीला कमेटी प्रयागराज की ओर से आयोजित लेखक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्री केशव प्रसाद मौर्य,सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अवधेश चन्द्र गुप्त ने माल्यार्पण,स्मृति चिह्न, अंगवस्त्रम प्रदान कर डा.पीयूष को श्री रामलीला आधारित उत्कृष्ट  लेखन हेतु सम्मानित किया है। उल्लेखनीय है कि रामचरितमानस के विविध पात्रों को केन्द्रित कर डा.पीयूष द्वारा लिखे गये बीसों लेख,रचनाएँ अनेक पुस्तकों में प्रकाशित हो चुके हैं। संगोष्ठियों में वक्ता के रूप में अपने विचार प्रकट कर चुके हैं। इसके पूर्व भी रचनात्मक सृजन के लिए अनेक सम्मान प्राप्त पीयूष सतत क्षेत्र का गौरव बढ़ा रहें हैं। ऊंचाहार क्षेत्र के गाँव सादे की बाजार निवासी डा.पीयूष की इस उपलब्धि पर रतिपाल शुक्ल,देवी प्रसाद मिश्र वेदांती,देवेन्द्र बहादुर सिंह,श्रीमती रंजना चौधरी,पुतून,प्रताप बाराबंकवी,कपिल तिवारी,देशराज मिश्र सहित क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों ने खुशी जाहिर की है।