Raibareli-इनरव्हील क्लब और भारत विकास परिषद द्वारा राइजिंग चाइल्ड स्कूल में किया गया पौधारोपण*

Raibareli-इनरव्हील क्लब और भारत विकास परिषद द्वारा राइजिंग चाइल्ड स्कूल में किया गया पौधारोपण*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

राइजिंग चाइल्ड के बच्चों ने रैली निकाल कर पौधे लगाने का लिया संकल्प

उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण महाभियान में सहयोग के क्रम में शहर के प्रभूटाऊन स्थित राइज़िंग चाइल्ड स्कूल परिसर में इनरव्हील क्लब और भारत विकास परिषद के द्वारा जहां पौधारोपण किया गया, वहीं राइज़िंग चाइल्ड स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण रैली निकालकर आम जनमानस को छायादार पौधे लगाने और उन्हें बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन स्मृति बाजपेयी द्वारा किया गया। रैली से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में वन विभाग के उपखंड अधिकारी मयंक अग्रवाल और जिला क्रीड़ा अधिकारी धीरेंद्र पुरुषोत्तम विशेष रूप से उपस्थित रहे थे। मुख्य अतिथि मयंक अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है, उन्होंने कहा पौधारोपण करते समय पौधे को अपने बच्चे की तरह उठाएँ और उन्हें लगाने के उपरांत उनकी सेवा भी करें ताकि वह पौधा जब वृक्ष बन कर तैयार हो तो, हमारी आगे आने वाली पीढ़ियों को वह साँसे प्रदान करे। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि मयंक अग्रवाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इनरव्हील क्लब के पदाधिकारियों ने विशिष्ट अतिथि धीरेंद्र पुरुषोत्तम का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में भारत विकास परिषद, इनरव्हील क्लब और राइज़िंग चाइल्ड स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को पौधे भी वितरित किए गए। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की पी. डी. सी. ज्ञानलता गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष संध्या भार्गव, प्रियंका अग्रवाल, अर्चना सिकरिया, सचिव विनीता राजपाल, सीमा भार्गव, नीरज गुप्ता, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. आर. बी. श्रीवास्तव, प्रांतीय उपाध्यक्ष नवल किशोर बाजपेई, डॉ. चम्पा श्रीवास्तव, डॉ.अमिता खुबेले, राकेश मिश्रा, निशा सिंह, पवन श्रीवास्तव, वाणी पांडेय, विजय सिंह, के. के. श्रीवास्तव, रवींद्र नाथ हरि, राजाराम मौर्य सहित इनरव्हील क्लब, भारत विकास परिषद के पदाधिकारी और विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं विशेष रूप से उपस्थित रहे।