Raibareli-वृहद वृक्षारोपण अभियान की डलमऊ बीडीओ ने की शुरुआत

Raibareli-वृहद वृक्षारोपण अभियान की डलमऊ बीडीओ ने की शुरुआत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी


डलमऊ- रायबरेली

- पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत विकासखंड डलमऊ कि ग्राम पंचायत सहित विकासखंड परिसर में पौधारोपण किया गया जहां सबसे खूबसूरत तस्वीर हमारे कैमरे वह कैद हुई जिसमें ब्लॉक प्रमुख शिवराम रावत और खंड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव का जमीन से जुड़े रहने का प्रमाण साफ-साफ दिखाई पड़ा अधिकतर देखा यह गया है जनप्रतिनिधि और अधिकारी हाथों में दस्ताने डालकर पौधा रोपण करते हुए महज तस्वीर क्लिक करवाना उनकी फितरत का अहम हिस्सा है जो सुर्खियां बटोरने की कावयद में लगे रहते हैं परंतु उस अफसर शाही से जुदा डलमऊ ब्लॉक से निकली वृक्षारोपण के दरमियान ब्लॉक प्रमुख और वीडियो की तस्वीर उन अफसर साहो के लिए नजीर है। दरअसल वृहद वृक्षारोपण के दौरान स्वयं ब्लॉक प्रमुख शिवराम रावत ने खुद गड्ढा खोद बगैर कोई दास्ताना पहने और कैमरे में फोकस ना करते हुए स्वयं वृक्षारोपण किया। और यही नजारा खंड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव से भी देखने को मिला खुद गड्ढा खोदकर पौधा लगाया और स्वयं बाल्टी से पानी ढोकर पौधों की सिंचाई की परंतु कैमरे को अपनी नजर नहीं दिखाई। लेकिन बात करने पर ब्लॉक प्रमुख शिवराम रावत ने कहा पौधे हमारे जीवन का आधार है उन्होंने कहा कोरोना काल में ऑक्सीजन की महत्ता हम देख चुके हैं पेड़ पौधे पर्यावरण के फेफड़े हैं इसलिए हम जितने पौधे लगा सकते हैं उतने लगाए और उन्हें बढा भी करें साथ ही खंड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव ने कहा की एक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम इतने पौधे तो अवश्य लगाने चाहिए जितनी उसे सांस लेने के लिए ऑक्सीजन चाहिए और कहा कि आज पारे का बढ़ता प्रकोप पेड़ पौधों की कमी का मुख्य कारण है।