करन और अर्जुन रायबरेली में लगा अखिलेश यादव और राहुल गांधी का पोस्टर बना चर्चा का विषय

करन और अर्जुन रायबरेली में लगा अखिलेश यादव और राहुल गांधी का पोस्टर बना चर्चा का विषय

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली लोकसभा सीट से इस बार कांग्रेस के टिकट पर राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और सपा चीफ अखिलेश यावद आज शुक्रवार (17 मई) को राहुल गांधी के पक्ष में जनसभा करने के लिए रायबरेली पहुंचे.

जहां कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. वहीं इस दौरान जनसभा स्थल के पास एक सपा कार्यकर्ता ने होर्डिंग लगवा रखी थी, जो चर्चा का विषय बनी हुई है.

इस होर्डिंग में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की एक साथ फोटो लगवा कर उसके नीचे करन अर्जुन लिखाया गया है.सपा नेता अखिलेश माही अपने होर्डिंग में पीडीए के करन अर्जुन लिखवाकर अखिलेश यादव और राहुल गांधी की तस्वीर एक साथ छपवाई है. होर्डिंग देखकर लोग न चाहते हुए भी रुक कर उसमें लगी तस्वीर और लिखे हुए शब्दों को पढ़ रहे हैं. फिलहाल अखिलेश और राहुल की जनसभा में लगी यह होर्डिंग पूरे जनपद में चर्चा का विषय बन चुकी है.

प्रचार के अंतिम दौर में पूरी ताकत झोंक रहे प्रत्याशी

 लोकसभा चुनाव में चार चरण का मतदान हो चुका है और तीन चरण का मतदान बाकी है. ऐसे में सभा राजनीतिक दलों की पार्टियां जोर लगा रही हैं. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर रहे हैं और जनसभा को संबोधित कर रहे है. इसके साथ प्रत्याशियों के लिए पार्टी के दिग्गज नेता उनके लिए लोगों से वोट मांगते हुए भी नजर आ रहे हैं और इस तरह जनता को साधने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में आज सोनिया और अखिलेश रायबरेली पहुंचे, जहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी उनको ज्वाइन किया.

रायबरेली में राहुल गांधी को टक्कर देंगे ये प्रत्याशी

2019 के लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी ने रायबरेली सीट से चुनाव जीती थीं. कांग्रेस यूपी में केवल रायबरेली सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई थी. अब सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद इस सीट से उनके बेटे राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं. तो हीं बीजेपी ने इस सीट से दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है. इस सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में वोटिंग होगी.