रायबरेली-गुरु पूर्णिमा पर जयकारों से गूंजे गंगा तट , उमड़ी आस्था,,

रायबरेली-गुरु पूर्णिमा पर जयकारों से गूंजे गंगा तट , उमड़ी आस्था,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली-गुरु व्यास के अवतरण दिवस गुरु पूर्णिमा पर रविवार को गंगा तटों पर आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ा । हर हर गंगे के उद्घोष से गंगा तट गुंजायमान होते रहे । भारी अव्यवस्था के बावजूद लोगों की आस्था सिर चढ़कर बोल रही थी ।
    आषाढ़ मास की पूर्णिमा का खासा महत्व है । पौराणिक धार्मिक कथाओं में विशिष्ट स्थान रखने वाले गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना गंगा घाट पर आसपास के कई जनपदों के लोग इस मौके पर यहां पहुंचे और स्नान दान करके पुण्य अर्जित किया । गोकना गंगा घाट को पर्यटन विभाग द्वारा सौंदर्यीकरण के लिए खोद डाला गया है । इसके बावजूद लोगों ने गंगा तट पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई है । भारी भीड़ के बावजूद सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था । गंगा तट पर एक भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं था । गंगा तट को जाने वाले रास्तों की भी बड़ी बदतर दशा है । कुल मिलाकर बड़े दुर्गम रास्तों से होते हुए श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंचे थे । क्षेत्र के पूरे तीर , बादशाहपुर , गोला घाट आदि गंगा तटों पर भी हजारों की संख्या में लोगों ने स्थान दान करके पूजा अर्चना की है ।