रायबरेली- तीन पक्के मकान ,पति चिकित्सक , खुद कोटेदार और ले रहीं गरीबों का राशन,,,?

रायबरेली- तीन पक्के मकान ,पति चिकित्सक , खुद कोटेदार और ले रहीं गरीबों का राशन,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली- गरीबों को मिलने वाले खाद्यान्न पर किस तरह डाका डाला जा रहा , इसका एक उदाहरण ऊंचाहार तहसील में सामने आया है। जिसमें महिला के पास तीन पक्के मकान है , पति पशु चिकित्सक है,खुद वह कोटेदार है, किंतु वर्षों से अंत्योदय लाभ योजना का राशन ले रही हैं। मामले का खुलासा तब हुआ है , जब ग्रामीण ने इसकी शिकायत की है। अब इसमें जांच का आदेश हुआ है।
    मामला क्षेत्र के गांव ईश्वरदासपुर का है। गांव का सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान एक महिला के नाम आवंटित है। उनके नाम कई वर्षों से अंत्योदय कार्ड बना हुआ है। यही नहीं उनके पास गांव में तीन पक्के मकान है। उनके पति पशुपालन विभाग में चिकित्सक है। डांडेपर गांव के रामदास ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है तो मामले का खुलासा हुआ है। अब एसडीएम आशीष मिश्र ने पूर्ति निरीक्षक को प्रकरण की जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया है। ग्रामीण ने मांग की है कि कोटेदार का राशन कार्ड निरस्त करते हुए उनके द्वारा अब तक उपभोग किए गए राशन की वसूली भी की जाए।