रायबरेली-लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा,एक गिरफ्तार एक फरार,,,,,

रायबरेली-लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा,एक गिरफ्तार एक फरार,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-चार दिन पूर्व बुजुर्ग के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, घटना में प्रयुक्त स्कोर्पियो को भी पुलिस ने बरामद किया है जबकि घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि गदागंज थाना क्षेत्र के कजियाना गाँव निवासी हाजी मोहम्मद इदरीस बुधवार की सुबह अपनी ससुराल जसौली  से टेम्पो में बैठकर नगर के बस स्टैंड पहुंचे, जिसके बाद वो घर जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहे थे ,तभी स्कोर्पियो सवार दो लोगों ने उसे घर ले जाने की बात पर गाड़ी में बिठा लिया है,जैसे ही वो लोग ओवरब्रिज पर पहुंचे बुजुर्ग का आरोप है कि असलहा दिखाकर उसके पास रखे 35 हजार रुपये लूट लिये और उसे गाड़ी से उतारकर फरार हो गये, दिनदहाड़े लूट की घटना से पुलिस के हाथ पांव फूल गए, जिसके बाद पुलिस ने नगर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू किया तो दो स्थानों पर लगे कैमरों में बिना नम्बर की स्कोर्पियो की तस्वीरें नजर आ गई, मामले के अनावरण के लिए एनटीपीसी चौकी इंचार्ज विवेक कुमार त्रिपाठी की अगुवाई में पुलिस टीम गठित की गई,जिसके बाद पुलिस घटना के अनावरण का प्रयास कर रही थी,शनिवार की शाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रायबरेली प्रतापगढ़ की सीमा पर सबीसपुर के पास से स्कोर्पियो सवार व्यक्ति को दबोच लिया, उसे पकड़कर कोतवाली लाया गया और रविवार को उसको जेल भेजा गया है,घटना के अनावरण में चौकी इंचार्ज विवेक कुमार त्रिपाठी के अलावा हेड कॉन्स्टेबल महबूब अली व संतोष कुमार की भूमिका अहम रही।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि राजेश कुमार जायसवाल निवासी विधासिन थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है जबकि उसके दूसरे साथी आमिर निवासी गोविंदपूरी थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज की तलाश की जा रही है।