रायबरेली- संविदा महिला आपरेटर ने सीएचसी अधीक्षक पर लगाया धन उगाही समेत गम्भीर आरोप,,,

रायबरेली- संविदा महिला आपरेटर ने सीएचसी अधीक्षक पर लगाया धन उगाही  समेत गम्भीर आरोप,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742925637


ऊंचाहार-रायबरेली लंबे समय से विवादों के घेरे में चल रही ऊंचाहार सीएचसी में नया विवाद पैदा हो गया है। विभागीय बैठक में नोकझोंक के बाद महिला कंप्यूटर आपरेटर ने सीएचसी अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए है।
        शुक्रवार को सीएचसी में इस समय माहौल काफी गरम हो गया , जब सीएचसी अधीक्षक कर्मचारियों की साप्ताहिक बैठक ले रहे थे। बैठक के दौरान जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र फीडिंग की महिला कंप्यूटर आपरेटर रजनी सिंह अधीक्षक डा मनोज शुक्ल से उलझ गई। बैठक के दौरान काफी गरमा गरमी के बाद पहुंचे वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डा महमूद अख्तर ने किसी प्रकार समझाकर मामला शांत कराया। उसके बाद अपने कक्ष पहुंची महिला आपरेटर ने कहा कि सीएचसी अधीक्षक और स्वास्थ शिक्षा अधिकारी मिलकर उन्हें प्रताड़ित करते हैं। उनसे धन उगाही के लिए दबाव डाला जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि कई चिकित्सक तो अस्पताल नहीं आते हैं । उन्होंने सभी मामलों की शिकायत सीएमओ से की है , किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी एसीएमओ डा आर बी सिंह यादव ऊंचाहार में तैनात रही अपनी पत्नी से धन उगाही का आरोप अधीक्षक पर लगा चुके हैं। जिसकी जांच चल रही है। उसके बाद अब एक नया विवाद सामने आने के बाद विभाग की बड़ी किरकिरी हो रही है इस मौके पर आशा आशादेवी,राजेश्वरी,राजपती,शोभा वती,आशा देवी आदि मौजूद रही। सीएमओ डा वीरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला आपरेटर का मामला उनकी संज्ञान में नहीं है। मामले की जानकारी की जा रही है।