Raibareli-सर्राफा की दुकान में लाखों की चोरी

Raibareli-सर्राफा की दुकान में लाखों की चोरी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राम जी राय

सर्राफा की दुकान में नकब लगाकर बदमाशों ने सोने चांदी के आभूषण व नकदी समेत लाखों का माल पार किया।


चोरी की वारदात कस्बा के रामलीला गली के सामने मेन रोड की है।

दुर्गा पूजा के समय हो रही भीड़ वाले चौराहे पर चोरी होना पुलिस निष्क्रियता की पोल खोल रही है।

सलोन-बीती रात बदमाशों ने कस्बा सलोन के रामलीला गली के सामने गुलाब संस ज्वेलर्स की दुकान में दीवाल में नकब लगाकर सोने चांदी के आभूषण व नकदी समेत लाखों रुपए का माल पार कर दिया। भुक्तभोगी सर्राफा व्यवसाई ने इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कस्बा सलोन के रायबरेली प्रतापगढ़ मेन रोड स्थित गुलाब संस ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात बदमाशों ने नकप काटकर दुकान में रखा सोने चांदी के जेवर व नकदी समेत लाखों रुपए का माल बदमाशों ने पार कर दिया सोमवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे जब सराफा व्यवसाई ने दुकान खोला तो दुकान में रखा जेवर व नकदी  गायब मिला। तब इसकी सूचना पीआरबी को दिया मौके पर पहुंचे पीआरबी सिपाही ने जांच पड़ताल शुरू की। उसके बाद चोरी की घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अमित सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है तथा पड़ोस में लगे सीसी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। सबसे अहम बात यह कि जिस स्थान पर चोरी की घटना हुई है वहीं पर दुर्गा पंडाल लगाया गया है उसी के थोड़ी दूर पर रामलीला चल रही है लोगों का सारी रात आना-जाना बना रहता है इतनी भीड़ भाड़ वाली जगह पर चोरी की घटना होना बहुत बड़ी बात है। भुक्तभोगी सराफा व्यवसाई ने इस घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है।