रायबरेली-दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक पर सवार बुजुर्ग महिला समेत चार लोग घायल

रायबरेली-दो बाइकों की भिड़ंत में  बाइक पर सवार बुजुर्ग महिला समेत चार लोग घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर मदारीगंज मोड़ के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक ही बाइक पर सवार एक बुजुर्ग महिला समेत कुल चार लोग घायल हो गये, राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर निवासी अजय कुमार 20 वर्ष पुत्र सदाशिव शुक्रवार की दोपहर बाद अपनी रिश्तेदार मालती देवी 45 वर्ष व ननका 60 वर्ष निवासी मोखरा व अंकित 12 वर्ष पुत्र अवधेश निवासी पट्टी रहस कैथवल को बाइक से लेकर किसी रिश्तेदारी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था, तभी मदारीगंज मोड़ के पास सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई, घटना में बाइक सवार चारों लोग गिरकर घायल हो गये, राहगीरों द्वारा घायलों को सीएचसी लाया गया, जहाँ से ननका देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल चार लोग सीएचसी आये थे, जिसमें बुजुर्ग महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।