रायबरेली-कांवड़ यात्रा और गंगा स्नान को लेकर जारी हुई अपील , समिति ने बताई सावधानी

रायबरेली-कांवड़ यात्रा और गंगा स्नान को लेकर जारी हुई अपील , समिति ने बताई सावधानी

-:विज्ञापन:-


    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली-सोमवार से शुरू हो रहे सावन महीने में कांवड़ यात्रा और गंगा स्नान को लेकर मां गंगा गोकर्ण कल्याण समिति ने श्रद्धालुओं से अपील जारी करते हुए सावधानी बरतने को कहा है । समिति के सचिव व गोकना गंगा घाट के तीर्थ पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी ने यह अपील जारी की है ।
     ज्ञात हो कि क्षेत्र के गोकना गंगा घाट का पर्यटन विभाग द्वारा सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है । जिसके कारण पूरा गंगा घाट गहरे गढ्ढों में तब्दील है । इसलिए पास के गोलाघाट से कावड़िया जल लेकर शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे । वरिष्ठ पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी ने अपील जारी करते हुए कहा कि 21 जुलाई दिन रविवार को गुरु पूर्णिमा है।22 जुलाई  सोमवार से श्रवण स्नान मेला एवं कांवड़  यात्रा शुरू होगी ।इस बार श्रावण मास में पांच सोमवार पड़ रहे हैं ।सभी कांवरिया यात्रियों से अनुरोध है की घाटों पर सावधानी से स्नान करें, गहरे जल में कदापि ना जाए और प्रेम पूर्वक जल भरकर, बिना नशा किए हुए सावधानी से शिव मंदिरों में जला अभिषेक करें ।उन्होंने बताया कि 4 अगस्त दिन रविवार हरियाली अमावस्या है।19 अगस्त  दिन सोमवार स्नान दान व्रत ,रक्षाबंधन की पूर्णिमा एवं संस्कृत दिवस समिति द्वारा पूर्व संध्या पर गंगा पूजन गंगा मा आरती दीपदान स्वच्छता अभियान जल एवं पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी एवं जन जागरूकता कार्यक्रम किया जायेगा।