रायबरेली-ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीमारदार बूंद बूंद पानी को तरसे,,,,,,?

रायबरेली-ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीमारदार बूंद बूंद पानी को तरसे,,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- इस भीषण गर्मी में ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पानी सप्लाई करने वाली  मोटर 3 दिन से खराब पड़ी है मरीज और तीमारदार बूंद बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे हैं तथा जिम्मेवार अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन नहीं कर रहे हैं जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों का वह अस्पताल स्टाफ  को पानी की काफी परेशानी उठानी पड़ रही है सबसे ज्यादा बेड पर पड़े उन मरीजों को जिनके साथ तीमारदार नहीं रहते वह बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं,क्यो कि अस्पताल मे पानी न होने से बाहर  से पानी लाना पड़ता है,जिससे मरीज अस्पताल की लचर ब्यवस्था मे जीने को मजबूर है। जिम्मेदार अधिकारी अस्पताल की व्यवस्था को  व्यवस्थित नहीं कर पा रहे हैं ,जिससे अस्पताल में आए हुए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल  के अधीक्षक मनोज कुमार शुक्ला से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि मोटर खराब हो गई थी ,बनवाने के लिए कह दिया गया है, जल्दी पानी की व्यवस्था  हो जाएगी।