Raibareli-महिला थाना प्रभारी पुष्पा सिंह ने किया कार्यक्रम का आयोजन दी जानकारी

Raibareli-महिला थाना प्रभारी पुष्पा सिंह ने किया कार्यक्रम का आयोजन दी जानकारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

शक्ति दीदी कार्यक्रम के अन्तर्गत रिजर्व पुलिस लाइन में ‘मिशन शक्ति रन फॉर शक्ति दीदी” कार्यक्रम का आयोजन

रायबरेली-शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति फेस-चतुर्थ के क्रम में संचालित विशेष अभियान शक्ति दीदी के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में  रिजर्व पुलिस लाइन में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना पुष्पा सिंह द्वारा  ‘मिशन शक्ति रन फॉर शक्ति दीदी” कार्यक्रम का आयोजन कराय गया जिसके अन्तर्गत रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली में विद्यालय व पुलिस लाइन के बच्चों द्वारा विविध



 प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया । दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले याशी सिंह, अभिनव सिंह, क्षमा सिंह, जयराम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले राधा, विमलेश, स्वाति, लक्ष्मण तथा म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राधा, रौनक, क्षमा, पलक द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले जानवी, अंश, कथा, मान्या को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती पुष्पा सिंह द्वारा उत्साहवर्धन करते हेतु चॉकलेट व पेंसिल, पेन वितरित किये गये । साथ ही उन्हे बैड-टच व गुड-टच के बारे में जानकारी देते हुये विभिन्न योजनाओं/हेल्पलाइन नम्बर जैसे वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 से सम्बंधित जागरूकता हेतु पम्पलेट वितरित किये गये ।