रायबरेली-बिजली की माग घटते ही एनटीपीसी की तीन इकाइयां हुई बन्द।

रायबरेली-बिजली की माग घटते ही एनटीपीसी की तीन इकाइयां हुई बन्द।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935627


ऊंचाहार-रायबरेली कई दिनों से हो रही लगातार झमाझम बारिश के कारण प्रदेश में बिजली की मांग घटी है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तरी ग्रिड से बिजली की मांग घटा दी। मांग घटते ही इसका सीधा असर एनटीपीसी परियोजना पर पड़ा। बिजली की खपत ना होने के कारण प्रबंधन को तीन इकाइयां बंद करनी पड़ी।
   1550 मेगावाट विद्युत उत्पादन वाली एनटीपीसी परियोजना में 210, 210 विद्युत उत्पादन क्षमता वाली पांच इकाइयां बनाई गई है। तथा छठी इकाई पांच सौ मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली है। जिसकी इकाई नंबर एक दो व छह मैं उत्पादन होने वाली 50 फीसद बिजली उत्तरी ग्रिड के माध्यम से उत्तर प्रदेश को भेजी जाती है। इस वजह से उत्तर प्रदेश द्वारा बिजली की मांग घटाने या बढ़ाने पर इसका सीधा असर एनटीपीसी परियोजना पर जाता है। गत कई दिनों से क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते बिजली की खपत में खासी कमी आई है। जिसके चलते प्रदेश सरकार ने एनटीपीसी परियोजना से खरीदी जाने वाली बिजली पर रोक लगा दी। बिजली की खपत ना होने के कारण परियोजना प्रबंधन को इकाई नंबर एक दो व छह को बुधवार की शाम बंद करना पड़ा। एनटीपीसी परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि उत्तरी ग्रिड द्वारा बिजली की मांग घटाई गई है। जिसके चलते तीनों इकाइयों को रिजर्व सीट डाउन के अंतर्गत बंद किया गया है। ग्रिड द्वारा मांग बढ़ाते ही बंद पड़ी तीनों इकाइयों से विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।