रायबरेली-गंगनहर की पटरी कटने से किसानों की करीब डेढ़ सौ बीघे धान की फसल हुइ जलमग्न,,,,,,

रायबरेली-गंगनहर की पटरी कटने से किसानों की करीब डेढ़ सौ बीघे धान की फसल हुइ जलमग्न,,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के पूरे महावीर मजरे गंगेहरा गुलाल गंज गांव के पास गंगनहर की दाहिनी पटरी कट जाने से किसानों की करीब डेढ़ सौ बीघे धान की फसल जलमग्न हो गई। ग्रामीणों की सूचना के बावजूद भी पटरी की कटान को बंद कराने के लिए जिम्मेदार मौके तक नहीं पहुंचे।
       डलमऊ पंप कैनाल से किसानों की सिंचाई के साथ-साथ एनटीपीसी परियोजना को जल आपूर्ति की जाती है। क्षमता से अधिक नहर पानी में छोड़े जाने के बाद उफान के चलते मंगलवार की रात महावीर का पुरवा गांव के पास दाहिनी पटरी कट गई। जिसके चलते पूरे महावीर निवासी किसान राम अभिलाष, रामपाल, यूनिस अली, बनवारी लाल, शौकत अली, नासिर अली, नसीम, हसीन साबिर व गंगेहरा गुलाल गंज के घनश्याम प्रजापति, राम अधार, रामधनी, त्रिभुवन, सुखराज, बृजमोहन, तेज बहादुर, शिव बहादुर समेत हटवा, मरियानी आदि गांवों के करीब सौ किसानों की डेढ़ सौ बीघे धान की फसल जलमग्न हो गई। बुधवार की सुबह खेतों की ओर गए किसानों ने पानी से लबालब खेत भरे देख इसकी सूचना सिंचाई विभाग को दी। लेकिन देर शाम तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके तक नहीं पहुंचा। जिसके चलते किसानों में खासा आक्रोश व्याप्त है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता शिव शंकर सिंह ने बताया कि टीम के साथ अवर अभियंता को मौके पर भेजा गया है। जल्द ही पटरी की भराई कराकर कटान को बंद कराया जाएगा।