Raibareli-बेसहारा मवेशी से टकराई बाइक चालक गंभीर रूप से घायल।*

Raibareli-बेसहारा मवेशी से टकराई बाइक चालक गंभीर रूप से घायल।*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई

 रायबरेली- जगतपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर बेसहारा मवेशी से बाइक टकरा गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायल को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
शुक्रवार को केसरी का पुरवा निवासी मोनू पुत्र शिव भोले बाइक से ऊंचाहार की तरफ आ रहे थे। जैसे ही कंचन ढाबा के निकट पहुंचे सामने से बेसहारा मवेशी से टकरा गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस पायलट विपिन कुमार एवं रवि शंकर की सजगता के चलते घायल को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया। सीएचसी के अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि घायल की हालत काफी गंभीर ।थी प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया।