Raibareli-लगातार बढ़ रहा है गंगा नदी का जलस्तर,प्रशासन ने बाढ़ की संभावना को लेकर नहीं की कोई तैयारी*

Raibareli-लगातार बढ़ रहा है गंगा नदी का जलस्तर,प्रशासन ने बाढ़ की संभावना को लेकर नहीं की कोई तैयारी*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*गंगा के तटीय क्षेत्रों और गांवों में बचाव को लेकर नहीं की गई है कोई व्यवस्था*

*गंगा किनारे के गांवों में लोगों को सताने लगा है बाढ़ का डर*



रायबरेली-बारिश के चलते लगातार गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है!सरेनी ऊंचाहार के साथ-साथ डलमऊ में भी जलस्तर बढ़ने लगा है,लेकिन अभी तक प्रशासन ने बाढ़ की संभावना को लेकर कोई तैयारी नहीं की है!गंगा के तटीय क्षेत्रों और गांवों में कोई व्यवस्था बचाव को लेकर नहीं की गई है!अभी तक बाढ़ चौकियों को भी नहीं बनाया गया है!ऊंचाहार में गंगा का जलस्तर बढ़ने से तट के आसपास और गंगा किनारे गांवों में खलबली मचने लगी है!बुधवार को गोकना गंगाघाट पर पुरोहितों के तख्त तक गंगा पहुंच गई!करीब 1 मीटर जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई!डलमऊ में गंगा का जलस्तर 96.260 पर रहा!लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ने से डलमऊ,गदागंज,सरेनी व ऊंचाहार के किनारे के गांवों में लोगों को बाढ़ का डर सताने लगा है!बाढ़ की संभावना को लेकर अभी प्रशासन स्तर पर कोई कार्यवाही जमीनी स्तर पर नहीं हो रही है,बाढ़ चौकियों का भी निर्माण नहीं किया गया है!सरेनी में हाल यह है कि गंगा मां संकठा देवी मार्ग तक पहुंच गई हैं!