Raibareli-बदलते मौसम का हुआ असर अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी*

Raibareli-बदलते मौसम का हुआ असर अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट सत्यम बाजपेई

जगतपुर-रायबरेली-इन दोनों जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं मरीजों की संख्या बड़ी हुई है आए दिन लगभग 150 से 200 मरीजों का आना होता है। बुखार पेट दर्द दस्त जैसी बीमारियों हावी होती दिखाई दे रही है। जब संबंध में समुदासमुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर में तैनात डा लाइक अहमद ने बताया है कि इस वक्त बीमारियों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें वह अपने आसपास पानी इकट्ठा ना होने दें जिससे कि मच्छर उत्पन्न हो सके स्वस्थ्य रहें सतर्क रहें।