Raibareli-किसानों पर आफत बनकर टूट रही बारिश,फसल हो रही चौपट*

Raibareli-किसानों पर आफत बनकर टूट रही बारिश,फसल हो रही चौपट*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*बिन मौसम बारिश ने किसानों का बिगाड़ दिया खेल*

*जमीन में लोट रही धान की खड़ी फसल*

सरेनी-रायबरेली-बिन मौसम बारिश ने किसानों का खेल बिगाड़ दिया है!धान की खड़ी फसल जमीन में लोट रही है!सब्जियों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है!किसानों का कहना है कि अगर बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहा तो उपज को घर ले आ पाना भी कठिन होगा!उल्लेखनीय है कि सरेनी क्षेत्र की उर्वरा भूमि में इस बार फसल लहलहा रही थी!10 फीसदी किसान ही अपनी फसल की कटाई कर पाये थे कि अचानक बारिश शुरू हो गयी!लगातार हो रही बारिश से किसानों के खेतों में खड़ी फसल जमीन में लौटने लगी है,जिससे उसको समेट कर घर ले आ पाना भी कठिन होता जा रहा है!लखनापुर गांव के रामशंकर पाठक का कहना है कि उन्होंने तीन महीने तक खेतों के पास बेरिकेडिंग लगाने के बावजूद रखवाली की थी किन्तु तैयार फसल खेतों में लोट रही है!अगर आगे भी पानी बरसा तो धन के साथ ही उसका पैरा भी घर नहीं ला पायेंगे!पानी मे ही सड़कर सब नष्ट हो जायेगा!काल्हीगांव के राजेंद्र मिश्रा,पसनखेड़ा के राजू बाजपेई,बसावन खेड़ा के शिवदर्शन यादव व बरजोड़ खेड़ा के रामकुमार लोधी ने भी धान की फसल के बारिश में गिर जाने की बात कही है!हालाँकि इनका कहना है कि अगर मौसम साफ हो गया तो उनका ज्यादा नुकसान नहीं होगा!लगातार बारिश को इन लोगों ने भी खतरे की घण्टी बताया है!