Raibareli-अज्ञात प्रेमी संग फरार हुई विवाहिता*

Raibareli-अज्ञात प्रेमी संग फरार हुई विवाहिता*

-:विज्ञापन:-


सुधीर अग्निहोत्री

*पीड़ित पति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए की शिकायत*


सरेनी-रायबरेली-थाना क्षेत्र के रासीगांव की एक विवाहिता अज्ञात प्रेमी के साथ फरार हो गई है!इस आशय की शिकायत उसके पति दुर्गेश कुमार की ओर से की गयी है!जानकारी के अनुसार विवाहिता एक पखवारा पूर्व अपने पिता रामकृपाल निवासी सगरा के यहाँ गयी थी!थाने में दी गयी तहरीर में उल्लेख है कि वह वहीं से

 किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ पंजाब प्रांत के कोट कपूरा शहर चली गयी है!पति का यह भी आरोप है कि वह अपने साथ 50000 रुपये मूल्य के सोने आभूषण भी ले गयी है व 6 साल की बेटी लक्ष्मी को अपने माँ-बाप के पास छोड़ गई है!पीड़ित पति ने ससुरालीजनों पर आरोप लगाया है कि वह उसे ले जाने वाले युवक को जानते व पहचानते हैं!पुलिस मामले की जांच कर रही है!