Raibareli-वृद्धावस्था पेंशन की बाट जोह रही हैं 85 वर्ष की रामरती की बूढ़ी आंखें*

Raibareli-वृद्धावस्था पेंशन की बाट जोह रही हैं 85 वर्ष की रामरती की बूढ़ी आंखें*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*दो साल पहले तक उसे मिलती थी पेंशन*

*वृद्धा के मुताबिक मृतक बताकर कटा दी गयी उसकी पेंशन*

*पीड़िता ने की जिलाधिकारी से मामले की जाँच कराकर न्याय दिलाये जाने की मांग*



सरेनी-रायबरेली-लगभग 85 वर्ष की रामरती की बूढ़ी आंखें लगातार वृद्धावस्था पेंशन की बाट जोह रही हैं!दो साल पहले तक उसे पेंशन मिलती थी,किन्तु अब वह नहीं आती है!रामरती भूमिहीन है!वह रमईपुर गांव के बरुआबाग में रहती है!वहीं वृद्धा रामरती की मानें तो उसकी पेंशन मृतक बताकर कटा दी गयी!उसका आरोप यह भी है कि जब से गांव में प्रधान बदला है तभी से वह पेंशन को तरस रही है!उसने कई बार ब्लाक के अधिकारियों से मिलकर भी गुहार लगायी,किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई!पीड़ित का कहना है कि उसका बेटा 65 साल का है जो बीमार रहता है!अब वह भी मजदूरी नहीं कर पाता!पेंशन ही उसके बुढ़ापे का सहारा थी,किन्तु उसे भी छीन लिया गया है!पीड़िता ने जिलाधिकारी से मामले की जाँच कराकर न्याय दिलाये जाने की मांग की है!