Raibareli-जयहिंद युवा सेना ने मनाया 5वां स्थापना उत्सव*

Raibareli-जयहिंद युवा सेना ने मनाया 5वां स्थापना उत्सव*

-:विज्ञापन:-

सुधीर अग्निहोत्री

*जयहिंद युवा सेना की स्थापना का उद्देश्य ग्रामीण गरीब युवाओं को सेना भर्ती के लिए नि:शुल्क फिजिकल प्रशिक्षण देना है : पवन सिंह*



सरेनी-रायबरेली-सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौतमनखेड़ा गांव स्थित जयहिंद युवा खेल मैदान में जयहिंद युवा सेना का 5वां स्थापना उत्सव मनाया गया!जहां अग्निवीर सैनिकों की तैयारी कर रहे युवाओं की 1600 मी० और 100 मी० की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें घुरवारा और सरांय बैरिहा के युवाओं ने परचम लहराया!इस दौरान जगन्नाथ सिंह संरक्षक जयहिंद युवा सेना

 हरेराम एपीओ,कैप्टन एस सी पाल, हवलदार विनीत त्रिपाठी ब्लाक अध्यक्ष सरेनी,कुमकुम सिंह महामंत्री जयहिंद युवा सेना,शीतला बक्श सिंह,योगेंद्र सिंह,नीलेश सिंह,अमन अवस्थी विजय सिंह,राजन बीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट और बड़ी संख्या में युवाओं,ग्रामीणों और महिलाओं ने भाग लिया!सुबेदार रि पवन सिंह ने बताया जयहिंद युवा सेना की स्थापना का उद्देश्य ग्रामीण गरीब युवाओं को भारतीय सेना,वायु सेना,नौसेना, अर्द्ध सैनिक बल और पुलिस आदि में भर्ती होने के लिए नि:शुल्क फिजिकल प्रशिक्षण देना है,जिसके तहत प्रतिभाशाली युवाओं को प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए नि:शुल्क सेमिनार का आयोजन किया जाता है!खेल प्रतियोगिता के माध्यम से जिला स्तर से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हों!सुबेदार रि पवन सिंह ने युवाओं को अपने संबोधन में बताया कि 2022 की लखनऊ और अमेठी बीआरओ में अग्निवीर की भर्ती के लिए गरीब युवाओं के लिए नि:शुल्क फिजिकल जारी रहेगा!इस दरमियान सभी युवा बहुत खुश और उत्साहित दिखे!