Raibareli-गरीब आदमी की थाली से दूर हुआ टमाटर का स्वाद

Raibareli-गरीब आदमी की थाली से दूर हुआ टमाटर का स्वाद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*आसमान छूते दाम से टमाटर की बिक्री हुई प्रभावित,हरी पत्ती पर भी चढ़ा महंगाई का रंग*

*साग सब्जी से लेकर अन्य खाद्य पदार्थ के दामों में आई बढ़ोत्तरी गरीबों की तोड़ रही कमर*



रायबरेली-महंगाई आसमान छूती जा रही है!साग सब्जी से लेकर अन्य खाद्य पदार्थ के दामों में आई बढ़ोत्तरी गरीबों की कमर तोड़ रही है!टमाटर व हरी पत्ती गरीबों की पहुंच से दूर होती जा रही है या यूं कहें कि हरी पत्ती पर भी महंगाई का रंग चढ़ता दिखाई दे रहा है!बता दें कि कस्बा समेत आसपास की सब्जी बाजार में टमाटर 120 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है!हालांकि महंगाई के इस दौर को देखते हुए अधिकांशतः लोग इसे लेना पसंद नहीं कर रहा है !बेतहाशा वृद्धि से टमाटर गरीबों की थाली से दूर हो रहा है!टमाटर पर महंगाई को लेकर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है!दुकानदारों का कहना है कि टमाटर बाहर से आ रहा है!स्थानीय स्तर पर टमाटर की पैदावार कम है!वहीं हरी पत्ती सब्जी भी महंगी दामों में बेची जा रही है!फूलगोभी भी 100 रुपये किलो की दर से बेचा जा रहा है!अन्य सब्जी के दाम भी आसमान छू रहे हैं!कहा जा रहा है कि टमाटर मध्यप्रदेश से आ रहा है! लोगों ने जमाखोरी करने वालों पर अंकुश लगाने की मांग की है!