पहलवान साक्षी मलिक व बजरंग पुनिया पहुंचे सहारनपुर जिला अस्पताल, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का जाना हाल

पहलवान साक्षी मलिक व बजरंग पुनिया पहुंचे सहारनपुर जिला अस्पताल, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का जाना हाल

-:विज्ञापन:-

बुधवार रात आजाद समाज पार्टी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले में चंद्रशेखर आजाद के पेट मेंगोली लगने से वह घायल हो गए थे. चंद्रशेखर का इलाज सहारनपुर अस्पताल में जारी है. उनके स्वास्थ्य का हाल जानने पहलवान साक्षी मलिक व बजरंग पुनिया पहुंचे और उनके मुलाकात की.

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद से मिलने के बाद पहलवान बजरंग पुनि़या ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह घटना बहुत निंदनीय है. सरकार से अपील करता हूं कि इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में हो. वहीं, पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि चंद्रशेखर के साथ जो भी हुआ है… वह बहुत गलत हुआ है. सहारनपुर के प्रशासन को हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी करनी चाहिए.

वहीं, सहारनपुर जिला अस्पताल के सीएमएस का कहना है की भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर की हालत में अभी सुधार है. उनका इलाज अच्छे तरीके से चल रहा है. उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. उनका स्वास्थ्य सामान्य है.