Raibareli-बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा 20 मरीजों का किया अंगीकरण

Raibareli-बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा 20 मरीजों का किया अंगीकरण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला

रायबरेली-भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा द्वारा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज जिला अस्पताल के हाल में 20 क्षय रोगियों को चिन्हित करके उन्हें रोग निवारण किट प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव पाल एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दुष्यंत मौर्य, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता व समाजसेवी महेश नारायण रहे।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला महामंत्री संदीप जैन ने बताया कि इन टीबी किटों में देसी चना, भुना चना, मूंगफली के दाने, सत्तू, प्रोटीन पाउडर आदि शामिल है जिससे कि क्षय रोगी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अतुल गुप्ता ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 तक देश को क्षय रोग मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है जिसे हम सबको मिलकर पूरा करना है। विशिष्ट अतिथि महेंद्र मौर्य ने कहा कि क्षय रोग उन्मूलन में मरीज को मुफ्त दवा, मुफ्त जांच एवं निरंतर देखभाल सरकार की ओर से की जा रही है। कार्यक्रम में क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ शम्स रिजवान ने मरीजों को इस रोग से बचाव के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री विनोद वलेचा, जिला उपाध्यक्ष भीमसेन राज्यपाल, हंसराज सावलानी, सोशल मीडिया प्रभारी विशाल चंदानी के साथ थावर दास, चंद्र प्रकाश गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राहुल गुप्ता एवं जिला क्षय रोग विभाग से वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक करुणा मिश्रा, महसूर आलम, कार्यक्रम समन्वयक अभय मिश्रा, विक्रांत गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव आदि ने सहयोग किया।