Raibareli-ग्राम पंचायत को आगे बढ़ाना है, सबको शिक्षित बनाना है: पूनम सिंह

Raibareli-ग्राम पंचायत को आगे बढ़ाना है, सबको शिक्षित बनाना है: पूनम सिंह

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली के विकास खंड अमावा की आदर्श ग्राम पंचायत डिडौली जिसे अभी हाल में ही माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना के तहत प्रथम ग्राम पंचायत के रूप में सम्मानित किया गया है विकास के इसी क्रम में ग्राम प्रधान श्रीमती पूनम सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय डिडौली को अत्याधुनिक कराया जा रहा है। प्रधान जी द्वारा बताया गया कि उनकी जानकारी में उत्तर प्रदेश का प्रथम एयरकंडीशन प्राथमिक विद्यालय डिडौली में बना है जिसका उन्हें गर्व है। साथ ही श्रीमती पूनम सिंह जी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है मेरा हमेशा से सपना रहा है कि समाज के ऐसे वर्ग के लिए काम करूं जो आज भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं इन्हीं सपनो को सच करने के लिए वह राजनीति में आयी है। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे राजनीतिक सफर‌ मोदी जी और योगी जी के ऐतिहासिक कार्यकाल में बढ़ रहा है जिसमें कार्य करने के लिए अतिरिक्त मनोबल मिलता है। मुझे सबसे ज्यादा खुशी तब हुई जब मुझे महसूस हुआ कि हमारे विद्यालय में ऐसे भी बच्चे हैं जिनके विद्यालय का इस तरह का कायाकल्प उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा हो। मैं बारंबार प्रणाम करती हूं अपनी ग्राम पंचायत की देवतुल्य जनता जनार्दन को जिनके आशीर्वाद से मैं आज इस काम को करने के लिए उपलब्ध हूं ।प्रणाम करती हूं अपने सूबे के मुख्यमंत्री जी को व राष्ट्र के प्रधानमंत्री जी को जिनकी जनहित योजनाओं की वजह से समाज के हर वर्ग तक पहुंच पा रही हूं, प्रणाम करती हूं अपने जिले के और उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री के रूप में सेवा दे रहे श्री दिनेश प्रताप सिंह जी का जिनके स्नेह व संरक्षण में खुलकर बढ़े हुए मनोबल के साथ काम करने का अवसर मिल रहा है और धन्यवाद देती हूं पंचायतीराज के उन सभी कर्मचारियों व अधिकारियों का जिनका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग मिला।मेरा उद्देश्य ग्राम पंचायत को पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करना है पूरी ग्राम पंचायत में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर ग्राम पंचायत को और सुरक्षित करना है। ग्राम पंचायत की वेबसाइट बन रही है जिसमें ग्राम पंचायत से संबंधित सारी जानकारियां उपलब्ध रहेंगी।। मनरेगा पार्क व अमृत सरोवर से ग्राम पंचायत का श्रंगार करना है।।