रायबरेली-मामूली कहासुनी में चली लाठियां, आठ घायल,,,,

रायबरेली-मामूली कहासुनी में चली लाठियां, आठ घायल,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-पर्वत का पुरवा गांव में बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के दर्जनों लोगों एक दूसरे पर हमला बोल लाठी-डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। घटना में आठ लोग घायल हुए हैं। परिजनों ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है।

       पर्वत का पुरवा मजरे अरखा गांव में एक व्यक्ति खोखे की दुकान पर पेट्रोल बेचता है। बृहस्पतिवार की सुबह गांव निवासी युवक शिवम बाइक में पेट्रोल डलवाने गया हुआ था। जहां पास में खड़े देवदत्त द्वारा उसके साथ टिप्पणी करते हुए गाली गलौज की गई। शिवम ने यह बात घर जाकर अपने परिजनों को बताई। उलाहना लेकर युवक के पास पहुंचे परिजनों के साथ भी गाली गलौज की गई। आरोप है कि इसी बीच दोनों पक्ष उग्र हो गए और हाथों में लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर प्रहार करना शुरू कर दिया। घटना में एक पक्ष से लव कुश, जितेंद्र कुमार, देवदत्त, शंकर तो वहीं दूसरे पक्ष से दिनेश कुमार, राजेश, उमेश, अंकित लहूलुहान हो गए। परिजनों ने एंबुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। कार्यवाहक कोतवाल मिठाई लाल ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।