रायबरेली-अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी ने भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स।

रायबरेली-अमेठी सांसद  स्मृति जुबिन ईरानी ने भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स।

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-रामजी राय



सलोन-अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी अपने दो दिवसीय अमेठी दौरे में शनिवार को विधानसभा सलोन क्षेत्र के बटोही रेस्टोरेंट में एक कार्यकर्ता सम्मेलन व टिफिन बैठक में भाग लिया तथा आगामी सन 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं को कुछ टिप्स भी बताएं। अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी आगामी सन 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं। इसी तैयारी को लेकर वह अपने अमेठी क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे में कई कार्यक्रमों में भाग लिया। अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को सलोन क्षेत्र के बटोही रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन व टिफिन बैठक में भाग लिया। इस कार्यक्रम के आयोजक व अध्यक्ष भाजपा विधायक अशोक कुमार कोरी रहे। कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में अमेठी सांसद दोपहर 1:10 पर कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंची। उनके पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा विधायक ने उन्हें बुके व स्मृति चिन्ह देकर उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार अनेकों विकास योजनाएं लाकर गांव से लेकर देश व प्रदेश तक लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है खास तौर पर गरीब असहाय व किसानों को इसका सीधा लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार में कोई सांसद गांव-गांव दरवाजे दरवाजे पहुंचकर लोगों की जन समस्या को सुना हो। परंतु आपकी दीदी लगातार 15 दिनों से अमेठी क्षेत्र में बनी हुई है गांव-गांव दरवाजे दरवाजे जाकर लोगों की जन समस्या को सुन रहे हैं तथा वही मौके पर मौजूद अधिकारियों से उसका निस्तारण भी करा रही हैं। पूर्व मंडल अध्यक्ष राम कुमार जायसवाल को मंच पर बुलाकर कहा कि यह हमारे पुराने भाजपा के कार्यकर्ता हैं इनके दरवाजे पर मैं और हमारे साथ तहसील से लेकर जिले तक के अधिकारियों ने चौपाल लगाई जिससे इनका सम्मान बढ़ा है और किसी सरकार में ऐसा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास योजनाओं के एक पंपलेट बनी हुई है। उस पंपलेट को बूथ अध्यक्ष गांव गांव जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे इसके साथ साथ  प्रत्येक गांव से एक किसान को काशी विश्वनाथ के दर्शन कराए जाएंगे उसके बाद भाजपा के पदाधिकारियों को अयोध्या घुमाने व दर्शन कराने को कहा। वही सभा को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक अशोक कुमार कोरी ने कहा कि अमेठी क्षेत्र में दीदी का 15 दिनों से लगातार हो रहे दौरे को लेकर रणनीति बनाई गई कि  किसी दिन एक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाए जिसमें बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारी मौजूद रहे तथा उनके साथ अमेठी सांसद दीदी स्मृत जुबिन ईरानी वह विधायक भी साथ में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की तैयारी कुछ दिन पूर्व से चल रही थी जो आज सबके बीच में सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ है इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ  टिफिन बैठक में भाग लेकर भोजन किया। कार्यकर्ताओं को केसरिया अंगोछा वह बैग देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के लगभग 850 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव पाल, भाजपा युवा संगठन के जिला अध्यक्ष निखिल पांडे, समेत भाजपा मंडल अध्यक्ष सलोन ,भाजपा मंडल अध्यक्ष छतोह, भाजपा मंडल अध्यक्ष डीह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूची, व वीरू सिंह, आकाश सिंह प्रदीप सिंह राजेंद्र चतुर्वेदी ,बृजेश शुक्ला, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, चंद्रशेखर सिंह ,सुधीर सिंह, डॉ अजय प्रकाश मिश्रा, सरदार अजीत सिंह, समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।