रायबरेली-जमीनी विवाद में मारपीट पिता पुत्र समेत चार पर केस दर्ज

रायबरेली-जमीनी विवाद में मारपीट पिता पुत्र समेत चार पर केस दर्ज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-आइमा जहनिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने लाठी डंडों से एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।


      गांव निवासी कमलेश कुमार का कहना है कि जमीन को लेकर पड़ोसी सुरेश कुमार से काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है। आरोप है कि बुधवार की देर शाम सुरेश अपने बेटे नीरज वह दो अन्य साथियों के साथ उसके घर पहुंचे। और गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से पीट कर घायल कर दिया। कार्यवाहक कोतवाल मिठाई लाल ने बताया कि कमलेश कुमार की तहरीर पर गांव निवासी सुरेश तथा उनके बेटे नीरज व लाल का पुरवा निवासी धर्मेश कुमार, हरिहरपुर निवासी मोनू पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।