रायबरेली- नियमों को ताक पर रखकर हुआ कारनामा बंधक भूमि का आपत्ति के बावजूद हो गया बैनामा।*

रायबरेली- नियमों को ताक पर रखकर हुआ कारनामा बंधक भूमि का आपत्ति के बावजूद हो गया बैनामा।*
रायबरेली- नियमों को ताक पर रखकर हुआ कारनामा बंधक भूमि का आपत्ति के बावजूद हो गया बैनामा।*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी
मो:8423408484



रायबरेली जिले की सलोन एक ऐसी तहसील जहां पर साहबों की आंख के सामने नोटों की गड्डियों का पर्दा डालने पर नियमों को ताक पर रखकर असंभव कार्य भी संभव हो जाता है बड़ौदा ग्रामीण शाखा सलोन  में बंधक थी और तहसील में बैनामा होने के पंद्रह दिनों पूर्व पीड़िता ने आपत्ति भी दाखिल किया था किंतु उसके बावजूद सारे नियमों को ताक पर रखकर उप निबंधक कार्यालय सलोन के कर्मचारियों द्वारा अनर्गल तरीके से बिना आपत्तिकर्ता को सूचना दिए बंधक भूमि का बैनामा कर दिया गया हद तो तब पार होती है जब इस बैनामे में सलोन


 तहसील व जिले के नहीं बल्की प्रतापगढ़ जिले के दो गवाहों को आधार बनाकर गुप-चुप तरीके से बैनामा करवा लिया गया,दरअसल पूरा मामला जिले के सलोन तहसील क्षेत्र स्थित रेवली गांव का है जहां की निवासी सावित्री देवी ने बताया कि श बीते माह 7 फरवरी को आपत्ति भी दाखिल हुई थी और वह भूमि  बड़ौदा ग्रामीण उत्तर प्रदेश शाखा सलोन में साढ़े तीन लाख रुपए पर बंधक भी थी किन्तु जिम्मेदारों द्वारा मुझे बिना किसी सूचना दिए नियमों को ताक पर रखकर आपत्ती लगाने के 15 दिन बाद 24 फरवरी को सत्तरह बिस्वा भूमि का बैनामा करवा लिया ना ही मुझे रुपए में हिस्सा दिया गया और ना ही शेष बचे खेत में हिस्सा दिया जा रहा है हो कुछ भी किंतु जिस तरह से सलोन तहसील के कर्मचारियों ने नियमों को ताक पर रख कर बंधक भूमि का बैनामा करवा दिया अब देखना यह है जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में  जालसाजों पर किस तरह से कार्यवाही करते हैं। यह तो आने वाला समय ही बताएगा।