Raibareli-नवागंतुक कोतवाल ने नगर में चलाया सफाई व अतिक्रमण हटाओ अभियान।

Raibareli-नवागंतुक कोतवाल ने  नगर में चलाया सफाई व अतिक्रमण हटाओ अभियान।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राम जी
मो. 94 511 30505

रोड पर अतिक्रमण किए अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप।

सलोन-नवागंतुक कोतवाल बृजेश कुमार राय ने नगर पंचायत की टीम के साथ नगर के विभिन्न मार्गों पर चलाया सफाई व अतिक्रमण हटाओ अभियान। उन्होंने पटरी दुकानदारों को पटरी छोड़कर दुकानें लगाने का दिया निर्देश। बुधवार को नए कोतवाल ने पुलिस टीम वह नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ कस्बा के रायबरेली प्रतापगढ़ मेन रोड ऊंचाहार रोड मानिकपुर रोड परशदेपुर रोड पर भ्रमण कर रोड के किनारे अतिक्रमण किया दुकानदारों को सचेत करते हुए कहा कि रोड व पटरी छोड़कर दुकाने लगाएं जिससे रोड जाम की स्थिति नहीं बनेगी तथा दुर्घटना से भी बचाव होगा उन्होंने यह भी कहा कि कहने के बावजूद यदि दुकानदार दुकानें पीछे नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी रोड के किनारे लगे मलबे को मकान मालिकों को हिदायत दी कि मलबे को तत्काल हटा दें तथा आवागमन को बाधित न करें कोतवाल द्वारा चलाई गई इस मुहिम से लोगों को जाम से निजात मिलेगी ।तथा दुर्घटनाएं भी नहीं होंगी। कोतवाल द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाई गई इस मुहिम से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। इस मौके पर पुलिस बल के साथ नगर पंचायत के कर्मचारी सामाजिक लोग मौजूद रहे।