रायबरेली-एनटीपीसी में नौ करोड़ का घपला जाने क्या है पुरा मामला,,?

रायबरेली-एनटीपीसी में नौ करोड़ का घपला जाने क्या है पुरा मामला,,?

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

राख उठी नहीं और कर दिया गया किराए का भुगतान 

ऊंचाहार-रायबरेली- एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में राख के गोरख धंधे में कई स्तर पर खेल हुआ है । जहां एक और एनटीपीसी के शैलों से सीमेंट कंपनियों को राख आपूर्ति में खेल हुआ तो दूसरी ओर ऐश पांड से सड़क निर्माण में आपूर्ति की जाने वाली राख में भी बड़ा खेल हुआ है ।
     बताया जाता है कि एनटीपीसी के ऐश पैंड से प्रदेश में सड़क निर्माण के लिए एनटीपीसी निःशुल्क राख की आपूर्ति करती है । जिसके लिए एनटीपीसी वाहनों को किराया भी देती है । इसमें अरखा गांव स्थित राख उठाने में गड़बड़ी विजिलेंस ने पकड़ी है । राख ढोने वाले ठेकेदारों ने एनएचएआई और एनटीपीसी अधिकारियों से सेटिंग करके बिना राख उठाए ही एनटीपीसी से वाहन भाड़े का भुगतान करा लिया है । तीन सालों में करोड़ों रुपए का फर्जी भुगतान कराया गया है ।

 *मिट्टी डलवाकर ले लिया राख का भुगतान* 

जांच एजेंसी ने यह भी पकड़ा है कि ऐश पांड से राख लोड करके डंफर आसपास ही राख  अनलोड कर देते थे , जिसका जिसके भाड़े का लंबी दूरी का भुगतान एनटीपीसी भी हासिल कर लेते थे । यही नहीं सड़क निर्माण में पास से बड़े पैमाने पर मिट्टी डलवाई जाती थी ,और उसे राख बताकर उसके भाड़े का भुगतान एनटीपीसी से करा लिया जाता था ।