पहलवान VS सांसद बृजभूषण : मामले में दिल्ली पुलिस ने 550 पेज की चार्जशीट रिपोर्ट दाखिल की
![पहलवान VS सांसद बृजभूषण : मामले में दिल्ली पुलिस ने 550 पेज की चार्जशीट रिपोर्ट दाखिल की](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_648ae2e912a57wessssssss.jpg.jpg)
दिल्ली– दंगल करने वाले पहलवान काफी समय से संघर्ष कर रहे है.पहलवान, सांसद बृजभूषण के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कब से कर रहे है.
यौन उत्पीड़न मामले में सांसद बृजभूषण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही है. पहलवान VS सांसद बृजभूषण काफी समय से चल रहा है. पहलवानों के समर्थन में अलग-अलग क्षेत्र के कई दिग्गज भी बोल चुके है.और न्याय के लिए उनके समर्थन में सामने आ चुके है.
बता दें कि महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामला में दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो केस में रिपोर्ट दाखिल की.पटियाला हाउस कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की.
दिल्ली पुलिस ने मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की.बृजभूषण सिंह पर पॉक्सो एक्ट का केस नहीं चलेगा.पॉक्सो मामले में बृजभूषण के खिलाफ सबूत नहीं मिले.पुलिस ने 550 पेज की कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की.
बृजभूषण से पॉक्सो केस वापस लेने की अर्जी डाली.पटियाला हाउस कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट पर 4 जुलाई को सुनवाई होगी.रिपोर्ट में अबतक हुई जांच की जानकारी कोर्ट को दी गई.
मामले में ताजा जानकारी के अनुसार बृजभूषण सिंह के खिलाफ CRPC 173 के तहत दर्ज मामले को रद्द करने की मांग की.पुलिस ने पॉक्सो के तहत दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की.दिल्ली पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जानकारी दी.‘पीड़ित नाबालिग, उनके पिता के बयान के बाद रिपोर्ट दाखिल की’.राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की सुनवाई 22 जून को होगी.22 जून को दोपहर 2 बजे मामले की अगली सुनवाई होगी.
बृजभूषण सिंह के खिलाफ 6 पहलवानों के उत्पीड़न के आरोप को लेकर चार्जशीट दाखिल की गई.दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ कई धाराएं जोड़ी.चार्जशीट में धारा 354, 354-A और 354-D की धारा जोड़ी. विनोद तोमर के खिलाफ भी चार्जशीट में धाराएं जोड़ी गईं.धारा 109, 354, 354-A, 506 तहत चार्जशीट दाखिल की.कुश्ती संघ के विनोद तोमर सहायक सचिव रहे हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई.IO पूजा सैनी, ACP अनिल समोता कोर्ट में मौजूद रहे.
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)