रायबरेली-युवक से पचास हजार की छिनैती

रायबरेली-युवक से पचास हजार की छिनैती

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली बस स्टॉप निवासी युवक बैंक से रुपए निकाल घर जा रहा था। इसी बीच अज्ञात चोरों ने युवक से रूपयों की गड्डी छीन चंपत हो गए। पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है।
    बृहस्पतिवार को बस स्टॉप निवासी छविनाथ यादव जिला सहकारी बैंक के खाते से पचास हजार रुपए निकाल कर घर जा रहा था। बैंक से चलकर बाइक तक पहुंचा ही था कि दो अज्ञात युवक उसके पास पहुंचे। और रुमाल से उसके सामने कुछ छिड़क दिया। युवक जब तक कुछ समझ पाता उसकी पैंट की जेब में हाथ डालकर रुपयों की गड्डी निकाल ली। युवक के चिल्लाने पर आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक दोनों चोर बाइक पर सवार होकर चंपत हो गए। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। चोरों की तलाश की जा रही है।