रायबरेली-प्रशासन ने बुलडोजर मशीन से ढहाया अवैध निर्माण

रायबरेली-प्रशासन ने बुलडोजर मशीन से ढहाया अवैध निर्माण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली-लखनऊ प्रयागराज हाईवे से भैंसासुर सवैया गांव के लिए लिंक मार्ग गई हुई है। इसी मार्ग पर गांव के पास लोगों द्वारा सड़क की भूमि पर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर हो रहे अवैध निर्माण को गिरा दिया है। जिसके बाद क्षेत्र के अवैध कब्जेदारों में खलबली मची हुई है।


        एक लिंक मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग की सुरक्षित भूमि पर भैसासुर सवैया गांव निवासी मुन्ना व चंद्र प्रकाश ने अवैध रूप से कब्जा कर भवन का निर्माण किया जा रहा था। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तहसील प्रशासन से की। जिसके बाद तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता ने भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन को लेकर गांव पहुंचे। और चंद्रप्रकाश के निर्माणाधीन भवन समेत मुन्ना के मकान को गिरवा दिया। तहसीलदार की इस कार्यवाही के बाद क्षेत्र के तमाम अवैध कब्जेदारों में खलबली मच गई। तहसीलदार अजय


 कुमार गुप्ता ने बताया भैंसासुर गांव निवासी चंद्रप्रकाश व मुन्ना के मकान पीडब्ल्यूडी विभाग की भूमि पर बने हुए थे। जिसे मशीन की मदद से गिराया गया है। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा ग्राम सभा या सरकार की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण किया गया तो उस पर भी कार्यवाही करते हुए भूमि को खाली कराया जाएगा।