रायबरेली-प्रशासन की मौजूदगी के बीच भक्तों ने गाजे बाजे के साथ देवी मूर्ति का किया विसर्जन

रायबरेली-प्रशासन की मौजूदगी के बीच भक्तों ने गाजे बाजे के साथ देवी मूर्ति का किया विसर्जन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली -कोतवाली क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पर प्रशासन की मौजूदगी के बीच भक्तों ने गाजे बाजे के साथ देवी मूर्ति का विसर्जन किया।
बुधवार को जनपद के डीह, बिंदागंज, सूची, जमुनापुर चौराहा, किशुनदासपुर समेत विभिन्न स्थानों पर स्थापित मूर्तियों का विसर्जन प्रशासन द्वारा बनाये गये स्थल पर किया गया, एसडीएम आशीष कुमार मिश्र व कोतवाल सजंय कुमार त्यागी घाट पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आये, तीर्थ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि बुधवार को चार दर्जन से अधिक मूर्तियों का विसर्जन किया गया है।