Raibareli-राजमार्ग पर अवैध अतिक्रमण लगातार जारी, अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद

Raibareli-राजमार्ग पर अवैध अतिक्रमण लगातार जारी, अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां रायबरेली -- बछरावा नगर की मुख्य सड़कों, चौराहे और शिवगढ़ रोड ओवर ब्रिज के नीचे तखत डाल कर अस्थाई कब्जे से बछरावा नगर व क्षेत्र के आने वाले राहगीरों को आने जाने में जाम की समस्या से लगातार परेशानी हो रही है वही इसके साथ ही साथ मार्ग दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। मुख्य चौराहे पर राजमार्ग के दोनों तरफ अतिक्रमण कारी अपना आक्रमण लगातार जारी किए हुए हैं। यहां तक की अतिक्रमणकारियों के बेखौफ रवैया और उनकी हठधर्मिता से लगता है कि राजमार्ग के दोनों तरफ व ओवर ब्रिज के नीचे  उनकी निजी जागीर हो चुकी है। आलम तो यह है अगर किसी चार पहिया या दो पहिया वाहन के मालिक के द्वारा हल्का सा धक्का लगाने से यह आक्रमणकारी लड़ाई झगड़ा फौजदारी पर आमादा हो जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ डग्गामार वाहनों के टैक्सी स्टैंड के निश्चित स्थानों पर ना खड़े करके बछरावा के मुख्य मार्गो और मेन चौराहे पर जाम लगाकर आए दिन दुर्घटनाओं को सौगात देते हैं लेकिन प्रशासन की घोर लापरवाही नगर के आम जनमानस जाम के झाम से परेशान जनमानस की समस्या को वर्षों से नजरअंदाज किया जा रहा है वही आलम तो यह है कि कुछ दबंग लोग फुटपाथ को अतिक्रमण करके 2000 से 5000 रुपए में किराए पर उठाकर दादागिरी का रुतबा कायम किए हुए हैं। कब जागेगा  प्रशासन कब मिलेगी जाम की समस्या से निजात कब करेंगे जिम्मेदार लोग कार्यवाही कब खाली होगा और इसके नीचे का अतिक्रमण और कब सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटाने का यह सारे सवाल बछरावा नगर व क्षेत्र की जनता के लिए यक्ष प्रश्न बने हुए हैं।