Raibareli-सशस्त्र सीमा बल में तैनात आरक्षी की मौत की सूचना मिलते ही सरेनी क्षेत्र में पसरा सन्नाटा*

Raibareli-सशस्त्र सीमा बल में तैनात आरक्षी की मौत की सूचना मिलते ही सरेनी क्षेत्र में पसरा सन्नाटा*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री


*पिता के आवास कानपुर ले जाया जा रहा है मृत आरक्षी का पार्थिव शरीर*

*वर्ष 2009 में सशस्त्र सीमा बल में भर्ती हुए थे राहुल सिंह*

*वर्तमान में राहुल बलरामपुर में थे तैनात*

सरेनी-रायबरेली-गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल में तैनात आरक्षी की जिला अस्पताल बलरामपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई!इससे कोहराम मच गया!मृत आरक्षी के पार्थिव शरीर को उनके पिता के आवास कानपुर ले जाया जा रहा है!थाना क्षेत्र के दूलापुर गांव के रहने वाले राहुल सिंह (उम्र 38 वर्ष) पुत्र शिव शरण सिंह वर्ष 2009 में सशस्त्र सीमा बल में भर्ती हुए थे!वर्तमान में वह बलरामपुर में


 तैनात थे!परिजनों के मुताबिक गुरुवार तड़के उन्हें चक्कर आ गया और गिर पड़े!परिजन उन्हें जिला अस्पताल बलरामपुर ले गए,जहां के चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया!इससे कोहराम मच गया!आरक्षी की पत्नी श्वेता सिंह व बेटी आराध्या का रो-रोकर बुरा हाल है!