Raibareli-विदेश गये युवक ने परिजनों से वापस घर बुला लेने की लगायी गुहार*

Raibareli-विदेश गये युवक ने परिजनों से वापस घर बुला लेने की लगायी गुहार*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*विदेश भेजने के लिये एक० लाख रुपये,फिर वापस बुलाने के नाम पर बीस हजार,और अब घर से गायब...*

*पीड़ित पिता ने थाने में फरियाद कर न्याय दिलाये जाने की लगाई गुहार*


सरेनी-रायबरेली-सरेनी थाना क्षेत्र के सब्जी बबुरा गांव के एक युवक ने पहले विदेश भेजने के लिये एक लाख रुपये और फिर वापस बुलाने के नाम पर बीस हजार रुपये लिये और अब घर से गायब है!मिली जानकारी के अनुसार सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सब्जी बबुरा गांव के राजेन्द्र पुत्र गंगासागर ने उन्नाव जनपद के अचलगंज थाना क्षेत्र के खुटहा गांव के कल्लू रावत से उनके लड़के रिंकू को विदेश में माली का काम दिलाने के एवज में एक लाख पांच हजार रुपये ले लिये!7 जुलाई को विदेश भी भिजवा दिया किन्तु जब वहाँ उससे माली के बजाय स्वीपर का काम लिया जाने लगा तो उसने घर में फोन करके सारी बात बतायी!उसने कम पगार दिये जाने का भी आरोप लगाया व वापस घर बुला लेने की गुहार लगायी!पिता कल्लू ने सरेनी थाने में दिये गये शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि उससे इस युवक ने लड़के को वापस बुलाने के लिये पुनः बीस हजार रुपये ले लिये!अब न आरोपी युवक घर में मिल रहा है और न ही फोन उठा रहा है!परिजन परेशान हैं व थाने में फरियाद कर न्याय दिलाये जाने की गुहार लगायी है!