Raibareli-बल्ला बरौला में हुआ बच्चों का भंडारा, हजारों ने छका प्रसाद

Raibareli-बल्ला बरौला में हुआ बच्चों का भंडारा, हजारों ने छका प्रसाद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633

क्रासर-पूड़ी, सब्जी, हलवा, खीर के साथ परोसे गए लजीज व्यंजन

रायबरेली- सतांव ब्लाक के बल्ला बरौला गांव में देवी माता मंदिर परिसर में बच्चों का भंडारा हुआ, जिसमे क्षेत्र की ग्राम सभा के हजारों बच्चों ने प्रसाद प्राप्त किया। भंडारे में बड़ों ने भी प्रतिभाग किया, लेकिन बच्चों के लिए खास तौर पर चाऊमीन चाट टिक्की रसगुल्ले आदि व्यंजन भी बनवाए गए थे। पूड़ी सब्जी खीर हलवा के अलावा बच्चों ने चाऊमीन चाट टिक्की रसगुल्ले और पानी के बताशों का भी लुत्फ लिया। बल्ला बरौला के पर्यावरण सेवी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा जो हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अधिवक्ता भी हैं वे वर्ष में दो बार यह आयोजन कराते हैं। बल्ला बरौला, जगजीवनपुर अमरिया, बरौवा, शाहपुर, अहमदपुर किलौली, सोइठा, चिलौला भंगरिया, बरगदिहा समेत कई गांव के हजारों बच्चों को इस आयोजन का इंतजार रहता है। आयोजन में सत्यम मिश्रा और शुभम मिश्रा का विशेष योगदान रहा। पूर्व प्रधान राम सुमेर मिश्र, उमेश मिश्रा, रमेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।